अमरपाटन नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, मौके पर ही दो की मौत

24

सतना – सतना जिले के अमरपाटन नेशनल हाइवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां खड़े ट्रक से मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पीछे से टकराई। इस घटना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,तो वही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया है, जहाँ पर घायलों का उपचार किया जा रहा है। अमरपाटन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर मैहर ढाबा के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महाराष्ट्र से एंबुलेंस क्रमांक mh45- 9290 उत्तर प्रदेश के बलिया में मरीज को लेकर जा रही थी। लेकिन एंबुलेंस चालक धनाजी मराठा की लापरवाही से तेज रफ्तार एंबुलेंस खड़े ट्रक से जा टकराई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक राम लाल यादव पिता रामपति यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम – पलटू पुर, थाना- सिकंदरपुर, जिला- बलिया उत्तर प्रदेश और दूसरा विजय पिता लक्ष्मण वरकडे निवासी – मोरगांव मलकल, थाना- सांगली महाराष्ट्र हैं। तो वही दो लोग अभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार अमरपाटन के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। अमरपाटन पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Vinod Sharma

Click