तिरंगा फहरा कर जल और पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

12

वाराणसी। आजादी के 50वें वर्ष में स्वर्ण जयंती ग्राम घोषित रह चुके शाहंशाहपुर में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत सरोवर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।ध्वजारोहण करते हुए वयोवृद्ध व अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिप्रसाद सिंह ने कहा कि तिरंगा राष्ट्र की पहचान है।

परतंत्र भारत में जनम लिया लेकिन राष्ट्र के महानायकों के कारण हम आज स्वतंत्र भारत में सांसे ले रहे हैं।कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि लोग प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करेंगे। जल ही अमृत है और जल ही जीवन है। इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना चाहिए तथा पौधों का संरक्षण करते हुए धरती को हरा-भरा रखना चाहिए।

इस दौरान यहां हरिप्रसाद सिंह,छत्रपति हरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अर्जुन कनौजिया, ग्राम विकास सचिव योगेंद्र पाल, राजकीय कृषि एवं पशुधन प्रक्षेत्र के अधीक्षक श्याम प्रताप सिंह, बसंत यादव प्रहलाद सिंह, राजकुमार, कन्हैयालाल, विनीत कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

-राजकुमार गुप्ता

Click