अयोध्या लिंक मार्ग की हालत बदहाल, हजारों ग्रामीण की आवाजाही प्रभावित, जिम्मेदार अधिकारी सो रहे हैं कुंभकर्णी नींद

49601

रायबरेली –रायबरेली के अमावा ब्लॉक स्थित रायबरेली-अयोध्या मार्ग, जो रायबरेली-सुल्तानपुर लिंक मार्ग से भी जुड़ा है, पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुका है। यह मार्ग दर्जनों गांव पूरे शहादत , अंदावा, थरूइया , ताजपुर ,बलईमऊ, जंगलीकापुरवा , पितई का पुरवा, बेलीगंज , सत्तु का पुरवा हरियावा ,आदि गांवों को जोड़ता है और दो प्रमुख हाइवे को आपस में जोड़ने का सबसे आसान व कम दूरी का रास्ता भी है।

हर दिन हजारों लोग, विशेषकर स्कूली बच्चे, इसी रास्ते से गुजरते हैं। लेकिन पहली ही बारिश में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे बारिश के पानी से तालाब जैसे नजर आने लगे हैं।

इस मार्ग पर कई ईंट भट्ठे भी स्थित हैं, जिनके ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन-रात इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। भारी वाहनों के कारण सड़क पर गड्ढे और भी गहरे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने प्रशासन से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।। फिलहाल देखने वाली बात या होगी कि इस पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी कोई कदम उठाते भी हैं या क्षेत्र के ग्रामीणों को किसी खराब रास्ते से होकर आना जाना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

49.6K views
Click