अयोध्या से आए पीले अक्षत चावल एवं निमंत्रण पत्र वितरित किए गए

476

महोबा , आज खरेला मंडल के ग्राम धवारी में आर .एस .एस. एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों को अयोध्या से आए पीले अक्षत चावल एवं निमंत्रण पत्र वितरित किए गए , बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं विराजमान होने के अवसर पर सभी को घर-घर निमंत्रण पत्र भेजें जा रहे हैं कार्यकर्ताओं ने निमंत्रण पत्र वितरित करते हुए बताया कि 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम विराजमान हो रहे हैं 22 तारीख को आपको हर घर दीप प्रज्ज्वलित करना है एवं 22 जनवरी को दीप उत्सव मनाने का आग्रह किया गया इस मौके पर सत्यम विश्वकर्मा, पत्रकार रामशरण बुधौलिया, ओम नारायण तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, आर .एस.एस एवं बजरंग दल कार्यकर्ता एवं सभी राम भक्त उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

476 views
Click