अर्जुन सहाय परियोजना नहर की पुलिया बनी लोगों की परेशानी

1902

हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र में अर्जुन सहाय परियोजना में मौदहा कपसा मार्ग, टिकरी सिसोलर मार्ग व कपसा मटौध मार्ग पर सड़क काटकर पुलिया तो बना दी गई पर ठेकेदारों द्वारा उन पुलियो पर काम के बाद न तो डामरीकरण किया गया न ही वहां की कच्ची मिट्टी हटाई जिससे बरसात होने पर राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पिछले सप्ताह लगातार पांच दिनों हुई बारिश से पुलियों व अंडरपास पुलों में पानी भरा हुआ है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।कपसा के ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी निकासी की व्यवस्था नही की गई तो कल मौदहा कपसा मार्ग को जाम कर आंदोलन किया जाएगा।

इसी प्रकार मौदहा कपसा मार्ग में ग्राम कपसा के पास नहर की अंडरपास बना है जहां पर पिछले सप्ताह बारिस होने पर वहाँ आवागमन बाधित हो गया। कल एक बालू भरा ट्रक वही धंस गया जो ग्रामीणों व जेसीबी की मदद से निकाला गया।इस सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कारवाई नही हुई है। अंडरपास में पानी भरा होने के कारण आधादर्जन गाँवों के लोग प्रभावित है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

1.9K views
Click