अवैध कब्जेदारों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

38


तिलोई, अमेठी-तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखनगांव और फत्तेपुर की सीमा पर स्थित पूरे शेरू गांव में सरकारी भूमि को तहसील प्रशासन की टीम ने सोमवार को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। ग्रामीणों ने रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण होने की शिकायत अधिकारियों से की थी। इस पर राजस्व निरीक्षक महेश श्रीवास्तव और लेखपाल रवि मिश्र जमीन की नाप कर कब्जा हटवाने पहुंचे तो आसपास की तमाम सरकारी भूमि पर निर्माण मिला। राजस्व कर्मियों की सूचना पर तहसीलदार दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। पैमाइस के दौरान तालाब के अलावा नवीन परती पर भी भूमाफियाओं का कब्जा पाया गया। जिसके पश्चात तहसीलकर्मियों ने फहीम व मतीन पुत्रगण बारिक ग्राम शेखनगांव व जमाल पुत्र मुनीर ग्राम पूरे शेरू की सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण को जेसीबी से ढहा कर अवैध कब्जेदारों को बेदखल किया। इस दौरान अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा रहा। वहीं तालाब और ग्राम समाज की भूमि पर इश्तियाक, कमाल, जमाल,इंसाद,समसाद,अनवर,सरवर और मजहर के मकान बने पाए गए। जिस पर तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी कब्जेदारों को एक सप्ताह में अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी देते हुए सभी को नोटिस भेजने का निर्देश राजस्व निरीक्षक को दिया। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने कहा कि निर्धारित समय में कब्जा न हटाया गया तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

मोजीम खान रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click