अवैध क्लीनिक पर छापेमारी कर पुलिस ने किया सील

104

क्लीनिक संचालित करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) । कस्बे के गांधी चौराहे के निकट चल रहे लालगंज,रायबरेली। कस्बे के गांधी चौराहे के निकट चल रहे अवैध क्लीनिक को पुलिस ने सील किया है। वहां से क्लीनिक संचालित करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। तहसील दिवस। तहसील दिवस के दौरान आचार्य नगर मोहल्ला निवासी शशिपाणि त्रिवेदी ने रामबहादुर पंकज, संजय सिंह दोहरे व डा.आर्यन सिंह दोहरे को झोलाछाप बताते हुए तीनों के द्वारा गांधी चौराहे के निकट अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करने का शिकायती पत्र दिया था। जिस पर एसडीएम विनय मिश्र, क्षेत्राधिकारी डा.अंजनी चतुर्वेदी, सीएचसी अधीक्षक डा.राजीव गौतम पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो ताला लटका मिला। दूसरी तरफ का दरवाजा अंदर से बंद था। सिपाहियों ने बल प्रयोग कर दरवाजा खोला तो अंदर कई मरीज व आरोपित युवक आर्यन मिला। जिसे पुलिस ने कोतवाली भेज दिया वहीं मरीजो को एंबुलेंस मंगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया है। एसडीएम ने क्लीनिक को सीज कराते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। बताया गया है कि पंकज के विरूद्ध इसके पहले भी अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से ही शशिपाणि त्रिवेदी ने कई बार तहसील दिवसो में शिकायती पत्र देते हुए कथित चिकित्सक डा. पंकज के विरूद्ध कार्रवाई न होने का आरोप लगाया था।हालांकि मौके पर न तो कथित डा.पंकज मिले और न ही डा.संजय?

Click