अवैध खनन को लेकर टैक्टर-ट्रॉली किया सीज

2816

हमीरपुर। उप जिलाधिकारी मौदहा का चार्ज संभालते ही अवैध खनन के मामले में एक ट्रैक्टर को पकड़कर कोतवाली मे फ्रीज करा दिया।

मौदहा तहसील अंतर्गत मुस्कुरा कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी की ढुलाई जग जाहिर है जिसकी सूचना मिलते ही चार्ज संभालने के बाद त्वारित कार्यवाही की है।

एसडीएम मौदहा राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि टैक्टर ट्रॉली पकड़ कर सीज करते हुए स्वराज टैक्टर 735 नीले रंग को मुस्कुरा कोतवाली को सुपुर्द कर दिया है। तथा खनिज अधिनियम के तहत खनन विभाग को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया है। जबकि इस खबर से खनन माफियाओं पर हड़कंप मच गया है।

  • एमडी प्रजापति
2.8K views
Click