अवैध खनन में लगी जेसीबी को डलमऊ प्रसासन ने किया सीज

524

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र के बलभद्रपुर में एक ईट भट्ठा संचालक के द्वारा बिना अनुमति के जेसीबी से खनन कराया जा रहा था जिसकी सूचना पर तहसीलदार डलमऊ ने कोतवाली प्रभारी को कारवाही के लिए निर्देशित किया। डलमऊ पुलिस के द्वारा अवैध खनन की कार्यवाही करते हुए जेसीबी को जप्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों समाधान दिवस में बलभद्रपुर के कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्टे की शिकायत की गई थी। जिस पर आज बुधवार को ईट भट्ठा संचालक के द्वारा जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था। अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा तत्काल तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी को दी गई। मामले में तत्परता दिखाते हुए तहसीलदार ने डलमऊ कोतवाल को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने चल रही जेसीबी को जप्त करते हुए धारा 188 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। कोतवाली प्रभारी श्री राम से पूछे जाने पर बताया कि जेसीबी को जप्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Click