अवैध गांजा के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

124

13 बण्डल में कुल 01 कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा मय 01 चार पहिया वाहन (होण्डा सिविक) के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 24.08.2022 से 31.08.2022 तक अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज दिनांक 25.08.2022 को थानाध्यक्ष दिलीपपुर श्री धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता मय हमराह व स्वॉट टीम, प्रतापगढ़ के द्वारा संयुक्त रुप से देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हुमायू पुल (पृथ्वीगंज की तरफ) के पास से 03 व्यक्तियों को 13 बण्डल में कुल 01 कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा मय 01 चार पहिया वाहन (होण्डा सिविक) के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 01 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल रहा । इस सम्बन्ध में थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0 14/2022 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट व धारा 419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।
पूछताछ का विवरण –उक्त बरामदगी के संबंध में गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह बरामद गांजा हम लोग अजीत मिश्र पुत्र अज्ञात निवासी जौनपुर जो मौके से भाग निकला है, के कहने पर रायपुर, छत्तीसगढ़ से लेकर आये थे तथा अजीत के साथ जौनपुर डिलीवरी के लिए जा रहे थे, इसी को बेंचकर कर हम अपने परिवार का खर्च चलाते हैं । गांड़ी के संबंध में पूछने पर गिरफ्तार व्यक्ति शुभम पटेल नें बताया कि यह गाड़ी मेरी है जो मैंने जनपद प्रयागराज से पुरानी गाड़ी खरीदा था, जो अभी ट्रान्सफर नहीं कराया है,गाड़ी का सही नं0 डीएल 7सी एफ 3180 है, हम लोग गांजा लाते समय पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट बदलकर गलत नम्बर लगाकर गाड़ी चलाते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- हितेन्द्र सिंह उर्फ शनी पुत्र चन्द्रेश सिंह निवासी विक्रम पट्टी थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
2- शुभम पटेल पुत्र राकेश पटेल निवासी सेमरी तालु का पुरवा थाना करछना, जनपद प्रयागराज ।
3- नीरज सिंह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिंह निवासी मुरौंग थाना पछाया गांव, जनपद इटावा ।
बरामदगी
1- 13 बण्डल में कुल 01 कुन्तल 31 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा,
2- होण्डा सिविक कार गाड़ी नं0 डीएल 7 सीएएफ 3180 (गलत नम्बर प्लेट के साथ)
3- 03 मोबाइल फोन (जामातलाशी से) ।
4- 3000/- रुपये नकद(जामातलाशी से) ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0 14/2022 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट व धारा 419,420,467,468,471 भादवि बनाम हितेन्द्र सिंह, शुभम पटेल, नीरज सिंह व अजीत मिश्रा उपरोक्त ।
आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 327/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बनाम हितेन्द्र सिंह उपरोक्त
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष दिलीपपुर श्री धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता मय हमराह हे0कां0 बलवीर, कां0 जगदीश, कां0 सुमित कुमार व कां0 विनोद कुमार थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
2- स्वॉट प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील यादव मय हमराह कां0 अरविन्द द्विवेदी, कां0 सत्यम, का0 जागीर सिंह, का0 श्रीराम व कां0 राजेन्द्र कुमार, स्वॉट टीम, जनपद प्रतापगढ़

Click