अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

906

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज डलमऊ पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस टीम के उपनिरीक्षक महेश कुमार आरक्षी संजीव कुमार एवं सागर सिंह के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे।

तभी संदिग्ध अवस्था में दिख रहे अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र तारा प्रसाद निवासी बरगदहा थाना डलमऊ को नहर पुलिया राजघाट के पास से धर दबोचा अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा एवं एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया और उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी गुंडा नियंत्रण एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि एक अभियुक्त को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ पकड़ा गया है जिसे जेल भेज दिया गया है।

  • विमल मौर्य
906 views
Click