अवैध मदिरा के साथ महुआ लहान जब्त

35

सतना – कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सतना राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में शनिवार को जिले में अवैध मदिरा धारण, विक्रय, परिवहन, से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिले के आबकारी अधिकारियों एवं स्टाफ की दो टीमें बनाई गई। जिसमें एक टीम को सहायक जिला आबकारी अधिकारी शोभनाथ राय के नेतृत्व में वृत नागौद के क्षेत्र में भेजा गया तथा दूसरी टीम को सहायक जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के नेतृत्व में वृत कोठी के मझगवा क्षेत्र में भेजा गया। आबकारी विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही चलते प्रकरण कायम किए गए।

इसमें नागौद में सोनिया पासी पति महेंद्र पासी निवासी पथरौधा के कब्जे से 45 किलो ग्राम महुआ लहान, बूटी लाल कुशवाहा पिता गोपाल निवासी श्याम नगर थाना नागौद के कब्जे से 3 लीटर हाथ एवं कौशिल्या कुशवाहा पति राम कुशवाहा के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। ग्राम पथरौधा में लावारिस शासकीय भूमि पर हाथ भट्टी शराब बनाने हेतु फर्मेंटेड महुआ लहान के चेंबरओं को नष्ट किया गया। जिसमें लगभग 7500 किलोग्राम महुआ लाहन पाया गया जो तत्काल हाथ भट्टी मदिरा बनाने योग्य था।

इसी प्रकार वृक्त कोठी के क्षेत्र मझगवां में कुल आठ आपराधिक प्रकरण कायम किए गए जिसमे रजनिया मवासी पति श्यामसुंदर निवासी ग्राम पटनी थाना मझगवा से 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, रामनरेश पिता जानकी शिवहरे निवासी रामपुर थाना बरौंधा से 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, भजन सिंह पिता राम झाले निवासी मुडखौहा थाना मझगवा से 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, सुमंत्रा पति भोला सिंह गौड़ निवासी तिलाई चुना थाना बरौंधा से 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,दादू भाई पिता नंदू सिंह गौड़ निवासी तिलाई चूना थाना बरौंधा से 30 किलोग्राम महुआ लहान, राजेंद्र सिंह पिता रामचंद्र लोधी निवासी रामपुर थाना बरौंधा से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन, ललिता देवी पति अशोक सिंह निवासी रानीपुर थाना बरौंधा से 80 किलोग्राम महुआ लहान तथा अशोक रायकवार पिता रज्जू निवासी लालपुर थाना बरौंधा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई और प्रकरण को विवेचना में लिया गया।

Vinod Sharma

Click