अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

550

लालगंजःरायबरेली सरेनी थाना क्षेत्र-अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ सरेनी पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।जनपद में आय दिन अपराध का ग्राफ बढता
जा रहा है और ऐसे मे उत्तरप्रदेश पुलिस भी अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही आपको बताते चले की एक ऐसा ही मामला रायबरेली जनपद के सरेनी थाना से निकल कर सामने आया है जहाँ पर सरैनी पुलिस टीम के द्वारा विजय बहादुर लोध पुत्र स्वर्गीय चंद्रीका प्रसाद निवासी गाँव लालपुर मजरे छतौना थाना सरैनी रायबरेली 1 अदद 12 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, मुख्य अरक्षी महेश सिंह तोमर अरक्षी राजमल के द्वारा इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका स्थानीय थाना में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही ।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

550 views
Click