असहायों की मदद करने के लिए सभी बढ़ाए हाथ

3258

लालगंज,रायबरेली- लालगंज मंडी सचिव मुकेश जायसवाल ने नगर के आधा सैकड़ा से अधिक गरीब, असहायों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर सचिव ने कहा कि केरोना महामारी से पूरा देश लड़ सरा है। सरकार की भी मंशा है कि कोई व्यक्ति कहीं भी भूखा न रहने पाए। सरकार तो इसके लिए जरूरी कदम उठा ही रही है सक्षम लोगों के भी चाहिए कि वह पास पड़ोस में रहने वाले जरूरतमंदो की यथा संभव मदद करें। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी के संयोजन में लगातार असहायों की मदद करने का काम जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी पूरेदेवी मोहल्ले के आधा सैकड़ा लोगों को आलू, प्याज आटा आदि खाद्य सामग्री देकर राहत पहुंचाने का काम किया गया है। इस मौके पर मंडी निरीक्षक इफ्तखार अहमद, लिपिक प्रेम बाबू सचान, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम त्रिपाठी,पूर्व सभासद अतुल त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

3.3K views
Click