अजनर (महोबा)
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत महोबा जनपद के जैतपुर सीएचसी द्वारा गठित चिकित्सा टीम “बी-जैतपुर” ने आज काँटी और बेरी गाँव के आँगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अम्बुज गुप्ता की देखरेख तथा सीएचसी जैतपुर अधीक्षक डॉ. पवन राजपूत के निर्देशन में संचालित इस शिविर में आँगनबाड़ी काँटी में 15 बच्चों और आँगनबाड़ी बेरी गाँव में 20 बच्चों की जाँच की गई। जांच के उपरांत बच्चों को आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।इस दौरान टीम में शामिल डॉ. पी.एन. शर्मा, डॉ. अमित गंगेले, और एफएचडब्ल्यू संगीता भी मौजूद रहे। टीम ने बच्चों की सामान्य सेहत, पोषण स्तर, त्वचा, आँख, कान, दाँत एवं मानसिक स्थिति की भी जांच की।चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के स्वास्थ्य की प्रारंभिक पहचान कर समय पर उपचार देना है।
अभिभावकों ने शिविर की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को नियमित करने की माँग की।
राकेश अग्रवाल रिपोर्ट