आंगन में फुदकने वाली गौरैया कों बचाने की मुहिम

6

महराजगंज रायबरेली , घर की मुंडेरो एवं आंगन में फुदकने वाली गौरैया कों बचाने की मुहिम से अपने वार्ड कों जोड़ते हुए कस्बे की शांती नगर सभासद द्वारा कृत्रिम घोंसलों का वितरण कर पंक्षियों के लिए कटोरे में दाना पानी रखने कों वार्ड में जागरूकता अभियान की शुरुआत की हैं। अभियान के बारे में बताते हुए वार्ड चार की सभासद ऊषा त्रिपाठी ने बताया की एक दशक में अंधाधुन पेड़ों की कटाई एवं रासायनिक खेती के चलते गौरैया हम लोगो के बीच से विलुप्त देखी जा रही। जिससे इनके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा हैं। जिसके लिए शांती नगर के नागरिकों के सहयोग की बदौलत वार्ड में पंक्षियों की चहचहाहट लाने के लिए  कृत्रिम घोंसलों का वितरण कर छज्जों के नीचे लगे कुण्डों में घोंसलों कों टंगवाया गया हैं।

जिससे आने जाने वाले लोग गौरैया बचाने की मुहिम से प्रेरित हो सके। ऊषा त्रिपाठी ने बताया की वार्ड में घर घर जाकर लोगो से अपने अपने घर-आंगन, छज्जों- छतों आदि पर कटोरे में दाना व पानी रखने के लिए मुहिम से जुड़ने की अपील की जा रही हैं। वहीं गर्मी कों देख जानवरों के पानी पीने की व्यवस्था भी वार्ड में कराई जा रही। फिलहाल कड़ी धूप होने के बावजूद जागरूक महिला सभासद द्वारा गौरैया बचाने की इस छोटी सी मुहिम की सराहना पूरे कस्बे में हो रही। वहीं सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा शुरू की गयी इस मुहिम से जुड़ने कों अन्य समाजसेवियों ने भी हाथ बढ़ाया हैं। मौके पर अमन गांधी, शमा अंसारी, सचिन त्रिपाठी, अंकित श्रीवास्तव, विशाल चौरसिया, शिवा, विनय श्रीवास्तव, सुनील धीमान, रामखेलावन धीमान, प्रियांशु श्रीवास्तव, राजा श्रीवास्तव,गौरांक त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click