आकाशीय बिजली गिरने से गांव में दहशत

613

नगर पंचायत मांधाता क्षेत्र के लाखापुर वार्ड नंबर 5 में विनोद पाल के घर के दीवाल पर गिरी आकाशीय बिजली इनवर्टर की बैटरी फटी। परिवार वाले शक्ते में आये तत्काल पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर दी हिम्मत किया बचाव।


तो वहीं दूसरी घटना राम अंजोर पाल का घर भारी वर्षा के कारण गिरने से परिवार में अफरा तफरी रहने के लिए एक छत भी नसीब नहीं सभासद अशोक शर्मा एवं ग्रामीणों की मदद से उनको एवं परिवार को पंचायत भवन में स्थापित कर दिया गया है उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय किया है तथा नगर पंचायत मांधाता के अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराते हुए हर संभव मदद की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

613 views
Click