आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत,पेड़ के नीचे चर रही 40 बकरियां भी झुलसी

220869

रायबरेली गदागंज- दीन शाह गौरा के पूरे सरवरियन पयागपुर में बुधवार लगभग 6:00 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से भैंस चरा रही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई वहीं पेड़ के नीचे चर रही लगभग 40 बकरियां भी झुलस गई पूरे सरवरियन पयागपुर निवासिनी रामरती पत्नी रामकुमार उम्र 70 वर्ष भैंस चराने के लिए गंगा कटरी में गई हुई थी उनके साथ में गांव की ही राम सांवरी पत्नी सांवले एवं धनपति पत्नी रामकुमार अपनी बकरियों को लेकर गई हुई थी

तभी अचानक गरज तडक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला रामरती उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही झुलस कर उनकी मौत हो गई जबकि राम सांवरी एवं धनपति उनसे कुछ दूरी पर थी लेकिन उनकी लगभग 40 बकरियां पेड़ के नीचे थी वह झुलस गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं थाना प्रभारी गदागंज बालेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे घटना के बाद लोगों का मजमा लग गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है थाना प्रभारी गदागंज बालेंद्र गौतम ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है सबको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है

अनुज मौर्य/संतोष मौर्य रिपोर्ट

220.9K views
Click