चंदापुर रायबरेली
चंदापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज,लामी मजरे ज्योना गांव निवासी ट्रक चालक युवक की विदिशा मध्य प्रदेश में दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
चंदा पुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज,लामी मजरे ज्यौना गांव निवासी सुरेश कुमार 33 वर्ष पुत्र रामबक्स पाल इंदौर में ट्रक ड्राइवर है। सुरेश रोजी रोटी के लिए ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के विदिशा में दो ट्रकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, चालक के साथ ट्रक में बैठे ट्रक मालिक को भी गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल ट्रक मालिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां ट्रक मालिक का इलाज चल रहा है।सुरेश की मौत से उसकी 6 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटा अनाथ हो गए। सुरेश की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन उसके शव को लेकर मंगलवार की देर रात गांव पहुंचे।सुरेश का शव गांव पहुंचते ही हाहाकार मच गया। पत्नी व बच्चों सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस दुखद हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव