मौदहा (हमीरपुर) मौदहा क्षेत्र में सड़क क्रासिंगों पर बने अण्डर पास में भरा पानी राहगिरों के लिए बना परेशानी का सबब l मौदहा कपसा मार्ग से होकर गुजरने वाली अर्जुन सहाय परियोजना नहर में ग्राम कपसा के पास बने अण्डर पास में
बरसात होने पर पानी भर जाता है जिससे इचौली, जिगनौड़ा,गुसियारी, नायकपुरवा, फत्तेपुरवा अटघार, तिंदुही, पचपहरा, कपसा मटौंध आदि गांवो को जाने वाले राहगीरों के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है यहाँ स्थिति यह है कि बाइक व चार पहिया सवार अपनी सवारी उतार देते है यह बोलकर कि तुम नहर के ऊपर से आऔ यदि गाडी बन्द हो गई तो मै अकेले भींगूंगा तुम क्यों भीगोगे

इचौली निवासी विवेक पाल ने बताया कि कपसा में नहर का बना अण्डर पास हमेशा पानी भरा रहता है अभी तो नहर चालू नहीं हुई है और बरसात का पानी भर जाता है l जब नहर में पानी आ जायेगा तो इस क्षेत्र में आने जाने वालो के लिए यह अण्डर पास नासूर बन जायेगा l सरकार को इसके लिए वैकल्पिक समाधान नहीं समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए कि चाहे जितनी बारिश हो अण्डरपास में पानी न रुके l कपसा प्रधान विजयकुमार ने बताया कि जब नहर बन रही थीं तब नहर वालो से पानी भरने की समस्या से अवगत कराया था तो उन्होंने कहा था कि नाली बना कर पानी निकासी का कार्य कराया जायेगा l फत्तेपुरवा प्रधान सियाराम विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे गाँव वालो को तो बरसात में आफत आ जाती है चाहे कपसा से जाए तो नहर अण्डरपास में भरे पानी से निकलना है या खण्डेह से होकर जाए तो रेलवे अण्डर पास में भरे पानी से होकर निकलना पड़ता है l कई बार तो जान जोखिम में डालकर मजबूरी में निकलते है क्योकि घर जो पहुंचना है l
अण्डर पास में पानी भरने के संबंध में उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने कहा कि बरसात है तो पानी भरेगा ही उसको कौन रोक सकता है l लोगो को जरूरी नहीं कि उसी रास्ते से जाए कोई दूसरा रास्ता देखे l