आखिर क्यों हो गई अतिक्रमणकारियों की बल्ले-बल्ले

74

 टी.पी.यादव

रायबरेली। विगत दिनो बैंक आफ बड़ौदा के बाहर लगने वाले अतिक्रमण से राहगीर सहित आम जनमानस को मुक्ति दिलाने वाले प्रभारी निरीक्षक क़े अवकाश पर जाते ही अतिक्रमणकारियों की पौ बारह है। वही पार्किग की व्यवस्था करने को लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा जारी नोटिस का असर भी नही दिख रहा। बताते चले कि बैंक आफ बड़ौदा के सामने जाम से अतिक्रमण और जाम से निजात दिलाने के लिए बैंक के मैनेजर और भूस्वामी को उपजिलाधिकारी ने नोटिस जारी करके पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा था तो वही बैंक आफ बड़ौदा के सामने बेढंग से खड़ी जाम लगा रही दर्जनों मोटरसाइकिल को पिकअप से लदाकर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली लाकर चालान किया था । कोतवाल की सख्ती का असर रहा की बैंक क़े बाहर अतिक्रमण करने वाली मोटरसाइकिल  दिखाई पड़नी बंद हो गयी लेकिन कोतवाल क़े अवकाश पर जाते ही मोटरसाइकिलो द्वारा पुनः अतिक्रमण जारी है वही बैंक शाखा प्रबन्ध व भू स्वामी द्वारा भी पार्किग आदि को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था अब तक नही की गयी है। जिससें बैंक के सामने अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है ।

Angad Rahi

Click