आगे लगा ताला, पीछे हो रहा इलाज

51

तुम डाल-डाल, हम पात-पात 

अवैध क्लीनिक संचालकों में नहीं दिख रहा खौफ

रायबरेली। महराजगंज उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की अगुवाई में शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.एलपी सोनकर सहित स्वास्थ्य टीम ने बृहस्पतिवार को शिवगढ़ में चल रहे अधिकारी क्लीनिक सहित चार नर्सिंग होमों को सील किया, लेकिन शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ स्थित अधिकारी क्लीनिक संचालक पर एसडीएम की कार्यवाही का असर नही दिखा। जहां तुम डाल डाल हम पात पात वाली कहावत बिल्कुल चरितार्थ साबित हो रही है आलम यह है कि जहां आगे से चैनर में सरकारी ताला लगा रहा तो वहीं बगल से मरीजों के देखने का सिलसिला जारी रहा। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि क्लीनिक एवं नर्सिंग होम तो जरूर सील किए गए हैं किन्तु अवैध क्लीनिक एवं नर्सिंग होम संचालकों के चेहरे पर किसी तरह का भय नही दिखाई दे रहा। इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिन नर्सिंग होम एवं क्लीनिक को सांकेतिक रूप से सील किया गया था उसमें डॉक्टर दवा दे रहे हैं तो मुकदमा दर्ज करवा कर बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहे क्लीनिक संचालकों को जेल भेजवाने का काम किया जायेगा।

Angad Rahi

Click