आग से फसल हुई खाक, चार घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

11

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा )। कुलपहाड़ मोजे के गुमान सिंह के खुड़े में स्थित खेतों में भीषण आग लग गई जिससे एक खेत में गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई लेकिन तब तक फसल पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी थी। घटना की सूचना तहसीलदार को दे दी गई है।

गोविंद नगर कुलपहाड़ निवासी कमलापत साहू का 3 बीघा खेत कुलपहाड़ मौजे में पड़ता है। उक्त खेत को बटाई पर रामप्रकाश कुशवाहा को दिया गया था जिसमें गेहूं की फसल लगी हुई थी। रविवार सुबह 10:00 बजे अचानक आसपास के खेतों में आग लग गई और अग्नि ने फैल कर कई खेतों को चपेट में ले लिया। खेतों में हार्वेस्टर द्वारा कटाई करने के बाद डंठल लगे हुए थे इससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन उन्हीं खेतों के बीच राम प्रसाद कुशवाहा की गेहूं की 3 बीघा की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। खेतों में काम करने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी लेकिन आग इतनी भयानक थी की लोगों के सहयोग से 4 घंटे बाद ही उस पर काबू पाया जा सका। बटाईदार रामस्वरूप ने बताया की किसी ने राई के भूसे के ढेर में आग लगा दी जो बढ़ती हुए मेरे खेत तक पहुंच गई और ₹60000 की फसल जलकर राख हो गई। तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा ने इलाकाई लेखपाल को भेजकर नुकसान का आकलन कराने की बात कही है।

Click