महोबा , थाना खन्ना क्षेत्र के ग्राम मवईखुर्द पुरा निवासी रामलखन यादव पुत्र चंद्रभान यादव मंगलवार की रात्रि मवईखुर्द से पुरा की ओर ऑटो लेकर जा रहा था। वह जैसे ही नदी के पास गया तभी अचानक एक ट्रक आ जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा जिसमें ऑटो ड्राइवर रामलखन ऑटो के नीचे दब गया और दूसरा साथी दूर जाकर गिर गया वह काफी देर तक अपने साथी रामलखन को निकलता रहा लेकिन निकाल नहीं सका तभी वह मवई की ओर भागा और रास्ते पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। जब सुबह होश आया तब उसने घर जाकर रामलखन के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर रामलखन को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसएचओ खन्ना ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपनी जांच पड़ताल शुरू की है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
आटो के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
2.7K views
Click