आतंकियों के हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों की वार्षिकी पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

20

ऊंचाहार (रायबरेली)। जहां एक ओर पूरे देश में युवाओं द्वारा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ तहसील क्षेत्र के बटौवापुर निवासी अंकुश यादव द्वारा क्षेत्र के हमामवीर मन्दिर के पावन धाम पर 14 फरवरी 2019 को आतंकियों के हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों की वार्षिकी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं व समाजसेवियों द्वारा भाग लिया गया ।युवाओं ने हमले में शहीद हुए 44 वीर जवानों को उनके चित्र पर पुष्पांजलि करके श्रद्धांजलि दिया गया व संकल्प लिया गया कि आज के दिन से हम लोग 14 फरवरी को काले दिवस के रूप में हमेशा मनाएंगे। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रहे अंकुश यादव ने बताया कि आतंकियों ने धोखे से सिपाहियों को ले जा रही बस में विस्फोट कर दिया जिससे हमारे देश के 44 सिपाही शहीद हो गए उन्होंने आतंकियों के इस कार्यशैली को कायर पूर्ण बताया। भाजपा के पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि इस दिन को हम सभी भारतीय कभी भी भुला नहीं पाएंगे और आतंकियों के इस कृत्य की घोर निंदा किया ।ग्राम प्रधान कोटिया चित्रा नरेंद्र यादव ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जो आतंकियों को शरण दिया जा रहा है वह उनका प्रयोग अपने देश के निरपराध लोगों की हत्या करने में किया जा रहा है ऐसा करने वाला देश कभी सुखी नहीं रह सकता। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर सपा युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव, जिला महासचिव शुभम पाल ,उदय सिंह कछवाह, सुशील यादव पिंटू पाल बबलू सिंह, विकास मौर्य जय सिंह विजयपाल , दिनेश यादव, शिव भूषण शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click