आपदा पीड़ितों की मदद कर भाजपा नेता ख़ुद हुए पैदल

696

इनपुट – सूरज यादव

रायबरेली जहाँ पूरा देश कॅरोना से एकजुट होकर लड़ रहा है। सरकार लोगो से मदद मांग रही है। सरकार की आवाज पर जनप्रतिनिधि या तो निधि इस्तेमाल कर के वायरस से लड़ने के लिए खजाने को भर रहे है या फिर फ़ोटो शेसन में बिजी हैं और सोशल मीडिया में चमक रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ अलग तरह के समाजसेवी और क्षमतावान लोग आम आदमी की सहायता के लिये अपना सब कुछ दिए दे रहे हैं। जिसकी मिसाल के रूप में जिले की गौरा ब्लॉक प्रमुख और भाजपा प्रदेश मंत्री मीना पांडेय ने एक अनूठी पहल की है जिसकी चारो ओर सराहना हो रही है। उनके पति और प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने बताया की प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का वो पूरा समर्थन करते है। सोशल डिस्टेंस इस वायरस से लड़ने का एक मात्र हथियार है। अपने समर्थक और शुभचिंतकों के जरिये वो मैसेज दे रहे है कि घर मे ही रहें। सरकार पर भरोसा रखें। आपको किसी भी तरह की समस्या नही आने ढ़ी जायेगी।अब लाकडाउन के चलते अनुराग पांडेय स्वयं घर पर है तो उनके वाहन भी खड़े हुए थे। उन्होंने समाचार चैनलों और अपने शुभ चिंतकों के माध्यम से लोगो को हाइवे पर पैदल जाने का समाचार सुना तो परेशान हो गए और उन वाहनों का इस्तेमाल जनता के सहयोग में लगाने का फैसला लिया गया। उन्होंने अपनी निजी इंडिवेर, सफारी, स्कार्पियो और टवेरा जैसी लक्सरी गाड़ियों को उन लोगो के लिए शासन को सौप दिया।और ख़ुद पैदल हो गए। रिपोर्ट्स टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनसेवा जीवन का उद्देश्य है। ऐसे में जो मुझसे बन पड़ रहा है वो भी मुझे भी कम लग रहा है। फिलहाल इन गाड़ियों को इसलिए दिया है जिससे दिल्ली से आ रहे लोगो को उनके घरों तक पहुचाया जा सके । उनकी इस पहल की शासन प्रशाशन की ओर से जहाँ तारीफ हो रही है वही आम जनमानस भी उनकी पहल को दुसरो के लिए प्रेरणा बता रही है। अब देखना है की उनकी इस पहल का और लोग भी अनुसरण करते है या सिर्फ बातों के हवामहल बना कर जनता के सहयोग का ढिढोरा पीटते रहते है।

Mahendra

Click