महराजहंज रायबरेली , क्षेत्र के मुरैनी गांव में आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर मारा पीटा। विवाद में एक पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवालीं क्षेत्र के मुरैनी गांव निवासी राज कुमार सिंह पुत्र देवी बक्श सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि सोमवार को आपसी विवाद में कहासुनी हो रही थी तभी दूसरे पक्ष के रणविजय सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह, शिवम् सिंह पुत्र रणविजय सिंह, सुंदरम सिंह पुत्र रणविजय सिंह, नीरज सिंह पुत्र राम नारायण सिंह, अमरीस सिंह पुत्र राघन सिंह के साथ बीस अज्ञात लोगो ने मुझ पर हमला कर दिया बचाव में आये मेरे बच्चों सहित महिलाओ को भी लाठी डंडो से विपक्षियों ने जमकर मारा पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।चीख पुकार सुनकर गांव के लोगो को मौके पर आते देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घायल अवस्था में पूरा घर किसी तरह कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद भुक्तभोगी युवक की पांच नामजद सहित बीस अज्ञात लोगो के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर मारा पीटा
1.3K views
Click