आपसी सौहार्द एवं समरसता से त्यौहार मनाए जनपदवासी:जिलाधिकारी

3165

 जर्जर/लटकते विद्युत तारों को दुरुस्त करायें, कोई भी नई परम्परा शुरु न करें
 भ्रामक अफवाह या अराजक तत्वों के प्रति संवेदनशील रहे पुलिस : एसपी
 एसडीएम व सीओ आयोजन स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं
 आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराएं
 विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, यातायात के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं

महोबा- आगामी मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि त्यौहारों के दौरान कोई नई परम्परा शुरु नहीं की जाएगी, पूर्व की भांति आयोजन किया जाएगा, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में जाकर आयोजन के रुट की व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि निर्धारित रुट पर ही जुलुस निकाला जाये तथा ताजियों की हाइट कम रखी जाये, जिससे विद्युत तारों से उनका सम्पर्क ना हो और किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके।


उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि जुलूस के आयोजकों, जुलूस का समय एवं वॉलेटिंयर्स के नम्बर अपने पास उपलब्ध रखें, ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो पाए। अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका त्यौहार के दौरान अभियान चलाकर विद्युत एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, इसके लिए पूर्व से ही आयोजन स्थलों का भ्रमण कर लें। यदि मार्ग में जर्जर तार हैं तो उन्हें दुरुस्त करा लें ताकि कोई घटना घटित न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान एम्बुलेंस भी सक्रिय रहेंगी। यातायात व्यवस्था बेहतर तरीके से व्यवस्थित की जाए, वाहनों को एकत्र न हो दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मगुरु किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की सूचना अपने क्षेत्र के थानों में अवश्य दें। किसी भी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद व्यक्ति/अराजक तत्व के बारे में तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में सभी त्यौहारों के आयोजन में जनपदवासियों का सहयोग प्राप्त होता है और शान्ति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित विद्युत, पेयजल एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी, समाजसेवी शिव कुमार गोस्वामी, राम जी गुप्ता, शहर काजी आफाक हुसैन एवं सभी धर्मों के धर्मगुरु/गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

3.2K views
Click