आबकारी विभाग की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही, 5 कुंटल नस्ट कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

16469

रायबरेली- आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के आदेशानुसार,संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एव उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के कुशल मार्गदर्शन मे अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध दिनांक 15/07/25 से 24/07/25 तक जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार आबकारी निरीक्षक रोबिन आर्य , आबकारी निरीक्षक रूपेंद्र कुमार निर्मल,आबकारी निरीक्षक सरिता सिंह एवं आबकारी निरीक्षक खगेन्द्र सिंह  की टीम ने आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वार थाना कोतवाली में अहियारायपुर, थाना भधोखर पासिन का तोला ,काबुलियाँ,थाना मिलरिया मक्कू का पुरवा, मालिन का पुरवा ,थाना शिवगढ़ एवं थाना सलोन थाना डलमऊ,गदागंज के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।


आबकारी टीम द्वारा थाना शिवगढ़ के अन्तर्गत बोधि खेड़ा, गंज बजार, इंदुखेड़ा,नयापुरवा, खुसियाल खेड़ा, तोली तथा सलोन थाना के अंतर्गत आबकारी और पुलिस टीम द्वारा बगहा, उमरी और पामरगंज थाना गदगंज और डलमऊ के अंतर्गत पम्पापुर,करौली,बुधकर, जोहवानटकी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों / संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 550 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। मौके से 02 अभियुक्त गिरफ़्तार कर कुल 08 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए ।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

16.5K views
Click