आयुक्त व डीआईजी ने किया अतर्रा में हॉट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण

2781

बाँदा – कमिश्नर गौरव दयाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल/नोडल अधिकारी बाँदा दीपक कुमार ने जनपद के अतर्रा शहर दामुगंज स्थित बने हॉट स्पॉट स्थल का किया निरीक्षण साथ ही स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्र में नियमो का पालन न करने वालो पर कार्यवाही करे ।
स्थानीय प्रसाशन को कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए है ।

2.8K views
Click