आरओ के नाम पर नल का पानी, विभाग को शिकायत का इंतजार

25
प्रतीकात्मक तस्वीर

मानकों की अनदेखी बीमारियों का कारण बन रहा आरओ का पानी

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) – आरओ के नाम पर नल का पानी धडल्ले से बेचा जा रहा आरओ वाटर के नाम पर रोज हजारों लीटर से ज्यादा पानी सप्लाई हो रहा है। आरओ प्लांटों के माध्यम से घरों, दुकानों और दफ्तरों शादी विवाह के कार्यक्रमों तक पहुंचता है। कहने को तो यह आरओ वाटर है लेकिन हकीकत कुछ और ही। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आरओ द्वारा नलों से सप्लाई किए जाने वाला और नलकूपों का पानी ही ठंडा कर सप्लाई किया जा रहा है। शुद्धता के मानकों की अनदेखी होने से यह पानी बीमारियों का कारण बन रहा है। इससे लोगों की तो सेहत बिगड़ रही है और आरओ प्लांट संचालक चांदी काट रहे हैं। इस पर भी अशुद्ध पानी सप्लाई करने पर जिम्मेदार अधिकारियों को भी कार्रवाई के लिए शिकायत का इंतजार है।तपती गर्मी में ठंडा पानी मिल जाए तो राहत मिलती है। अगर यह शुद्ध नहीं है तो यह राहत स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकती है। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों में आरओ वाटर के नाम पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा हजारों लीटर से ज्यादा पानी ठंडा कर आरओ वाटर के नाम पर बेचा जा रहा है। यह लोगों तक 20 लीटर पानी 20 रुपये मे दिया जा रहा।अशुद्ध पानी बेचा जा रहा इसके बावजूद इसके पानी की जांच को लेकर जिम्मेदार विभागों का अमला गंभीर नहीं है।

फूड इस्पेक्टर ने बताया कि नमूना जांच के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
– इद्रंबहादुर यादव डलमऊ

Click