आरजीएनएयू में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस

176

फुरसतगंज, अमेठी। फुरसतगंज स्थिति राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में बुधवार सात दिसंबर को अंतराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया गया।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख डॉ गणेश कृष्ण चौकियाल ने प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संस्थान ,(इकाओं)का महत्व बताते हुए कहा कि विश्व के 193 सदस्य देश इस संस्था के नियमों का पालन सुरक्षित नागरिक वायु सेवा के लिए करते हैं।

वहीं इस अवसर पर विश्वविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें तमन्ना ने प्रथम ,जागृति तथा आशना ने द्वितीय तथा श्रीकुट्टन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।साथ ही फायर कडेट गार्गी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।

विश्वविद्यालय की सहयोगी संस्था मरूथसखा ऐवीएसन द्वारा ऐ पुरस्कार छात्रों को दिया गया।

वहीं इस अवसर पर सभी विमानन छात्र छात्राओं को इग्रुआ हवाई अड्डे का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया तथा फुटबॉल की टारगेट शूटिंग प्रतियोगिता भी हुई।

इस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एयरपोर्ट आपरेशंस पीजीडीएओ बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएमएस और बीएफएफसी के छात्रों के अलावा संजीव बहल वीसी के सलाहकार, भार्गव रमना, डॉ संभव, राजीव जोशी, वेंकट रेड्डी , अभिलाष, प्रज्वल, सुनीश, शीतला प्रसाद, अखिलेश वार्डन के साथ साथ और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

  • शैलेश नीलू
Anuj Maurya

Click