आरटीपीसीआर की जांच हेतु जनपद में स्थापित होगी प्रयोगशाला- जिलाधिकारी

7

एन0आई0सी0 के सभागार में आरटीपीसीआर की जांच हेतु लैब स्थापना के सम्बन्ध में निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बीएसएल-2 लैब भारत सरकार की ओर से उपकरण प्राप्त हो गये है और 02 लैब टेक्नीशियम एवं 02 लैब सहायक, 02 माइक्रोबायोलाजी मेडिकल की तैनाती करा दी गयी है। जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह से ही प्रयोगशाला को प्रारम्भ करा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि यह प्रयोगशाला कोविड अस्पताल के ऊपर बनाया जायेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click