आरबीपीएस की पलक चंसौरिया का नीट में हुआ चयन

2353

पलक ने 720 में 618 अंक हासिल किए, बनेंगी डॉक्टर

कुलपहाड़, महोबा। नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक चंसौरिया ने 618 अंक अर्जित कर नीट यूजी परीक्षा में सफलता हासिल की है। पलक अब एमबीबीएस डाक्टर बनेगी।

महोबा निवासी अनिल कुमार चंसौरिया व विनीता चंसौरिया की बेटी पलक ने एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा में 720 में से 618 अंक हासिल कर सफलता हासिल की है। पलक की आल इंडिया 19365 रैंक है जबकि जनरल केटेगरी में पलक ने 8352 वीं रैंक हासिल की है।

पलक के पिता अनिल चंसौरिया कांट्रेक्टर हैं, जबकि मां विनीता गृहणी हैं। पलक ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 89.6 फीसदी अमक हासिल किए हैं।

आरबीपीएस के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने पलक के शानदार परिणाम पर उसे बधाई दी है। विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने कहा है कि पलक जैसे प्रतिभाशाली दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
2.4K views
Click