आरबीपीएस के निशान्त कुमार ने सीनियर सेकेंडरी में हासिल किए 93.6 फीसदी अंक

5478

पाया स्कूल में पहला स्थान, ओम पुरवार दूसरे व हर्ष यादव रहा तीसरे स्थान पर

कुलपहा़ड ( महोबा ), नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र निशान्त कुमार ने मंगलवार को सीबीएसई द्वारा घोषित सीनियर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में 93.6 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय के छात्र ओम पुरवार ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा एवं हर्ष यादव ने 90.8 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के ज्यादातर छात्रों ने 80 से 90 फीसदी के बीच में अंक हासिल किए।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

5.5K views
Click