आरा मशीनों पर लगा अवैध लकड़ियों का अंबार, जिम्मेदार बेखबर

36
  • क्षेत्र में अंधाधुंध हरे वृक्षों की कटान से खतरे में पर्यावरण

  • तैनात वनकर्मियों की उदासीनता से जोरों पर अवैध कटान

सरेनी, रायबरेली। क्षेत्र में वैध आरा मशीनों पर अवैध लकड़ियों का अंबार लगा है।क्षेत्र में अंधाधुंध हरे वृक्षों की कटान से पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो गया है। अवैध कटान की सूचना के बाद भी पुलिस व वन विभाग मूक दर्शक बना रहता है। इससे लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के भोजपुर,रानीखेड़ा, पूरेपांडेय, रालपुर आदि जगहों पर कुल आधा दर्जन वैध आरा मशीनें चल रही हैं। इन मशीनों पर क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं द्वारा पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से अवैध कटान करके आम,महुआ, शीशम,सागौन के हरे वृक्षों के बोटों का अंबार लगाए हैं।

आरा मशीनों से लकड़ी की चिराई कराकर माफिया रातों रात गोरखपुर,कानपुर,बनारस की मंडियों में भेज कर मालामाल हो रहे हैं। अवैध कटान के चलते क्षेत्र के निसगर,कस्बा,भक्ताखेड़ा, छिवलहा,कंजास,रामपुर,गेगासो व कटरी क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान जोरों पर है। जिससे क्षेत्र में पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है।

क्षेत्र में तैनात पुलिस व वनकर्मियों की उदासीनता से अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है। सूचना के बाद भी जिम्मेदार बेखबर हैं।

  • संदीप कुमार फिजा
Click