लालगंज रायबरेली: आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते वीडियो वायरल हथियार लेकर डांस करते युवक का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो लालगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो की पुष्टि स्वतंत्र प्रभात नहीं करता है। नरपतगंज चौकी अंतर्गत मछियानारी भीरा गोविंदपुर गांव का बताया जा रहा जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो गांव का नहीं बल्कि दूसरे जनपद का है, और इसे एक नाबालिग बच्चे ने अपने घर के मोबाइल से वायरल किया था। वीडियो वायरल के बाद चौकी प्रभारी भी सक्रिय हुए और जांच की लेकिन वीडियो सही नहीं मिला। लेकिन सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। मामले की जानकारी में चौकी इंचार्ज नरपतगंज मनोज यादव ने बताया कि मामा के घर आएं नाबालिग अनुराग पुत्र रामबक्श निवासी पूरे अजबी मजरे ऐहार द्वारा अपने मामा के मोबाइल पर वीडियो देखने के दौरान शेयर किया गया था। जांच में वीडियो सही नहीं मिला है और यह वीडियो यहां का है भी नहीं। दूसरे जनपद का है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते, डांस करते युवक का वीडियो वायरल
3.2K views
Click