आर्थिक सहायता राशि के चेक पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

2869

शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य अच्छे नागरिक बनाना है – लाल देवेंद्र बहादुर सिंह

रायबरेली। बैसवारा डिग्री कॉलेज में आयोजित आर्थिक सहायता कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रबंधक, लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा किस शिक्षा का उद्देश्य वास्तविक नागरिक बनाना है ना कि केवल बौद्धिक, प्रबंधक ने आगे कहा समाज में सिर्फ बौद्धिकता से ही सभी परेशानियों का हल नहीं हो सकता, इसके लिए व्यक्ति को सबसे पहले एक अच्छे नागरिक होना पड़ेगा।

छात्र एवं छात्राओं के इस आर्थिक सहायता कार्यक्रम में ,उप प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सिंह, प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह , पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर निरंजन राय, आचार्य वी के भारद्वाज ने भी विचार व्यक्त किए और कहां कि ऐसे सहायता कार्यक्रमों से महाविद्यालय अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का ठीक ढंग से प्रेरणात्मक रूप में निर्वहन करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश चंद्र यादव सहायक आचार्य समाजशास्त्र ने किया, इस अवसर पर 60 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहायता का चेक प्रबंधक द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को दिया गया, जिससे सभी छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों में एक खुशी का माहौल है कि महाविद्यालय अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर रहा है।

कार्यालय अधीक्षक कार्यालय अधीक्षक अंजू सिंह ने बताया कि बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट 50000 से सवा लाख रुपए तक प्रतिवर्ष इस तरह के सहायता कार्यक्रमों में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत खर्च करता है।

इस कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राएं जिसमें रंजीत कुमार पूनम देवी नेहा यादव अनुष्का शिवानी सविता हेमलता सोनी शिखर द्विवेदी जानवी पांडे वैशाली वर्मा शुभम तिवारी कुणाल सोनी दिशा पांडे मानसी रस्तोगी अंशिका स्वाति श्रेया गुप्ता गजाला बानो प्रियांशी रूपा देवी कोमल शर्मा शालू सिंह पम्मी प्रियंका पांडे पूजा यादव मानसी तिवारी खुशी तिवारी नेहा यादव प्रतिमा सविता अंशिका विश्वकर्मा प्रिया यादव अनुज बाजपेई खुशबू काजल साहू गरिमा गुप्ता अनुभव कीर्ति दीक्षित अभिषेक सिंह श्रेया वर्मा एकता अंकित सिंह करण बहादुर कल्पना रचना वर्मा अनामिका श्रीवास्तव अनुज कुमार रामचंद्र और कुछ सभी भाई बहनों को भी आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।

जिसमें मुख्य रुप से दीपाली अग्रहरी निकिता अग्रहरी राम कुमार गुप्ता श्याम कुमार गुप्ता दिव्यांशी प्रियांशी आरती रोशनी चांदनी प्राची अंजलि जानवी सिंह सौम्या सिंह सिखाती आदि को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया है।

इस आर्थिक सहायता कराओ कार्यक्रम से सामाजिक परिवेश में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है, जिससे निश्चित रूप से सभी छात्र एवं छात्राएं लाभान्वित होंगे और अपने कैरियर में ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे , महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक डॉ पुष्पा बरनवाल , डॉ कुंदन कुमार ,लेफ्टिनेंट संजीत सिंह चौहान , डॉ प्रवीण सिंह डॉ संजीव कुमार मिश्र , डॉ नवीन सिंह डॉक्टर संदीप कनौजिया , डॉक्टर नवीन कुमार विश्वकर्मा, डॉ सूर्य कुमार वर्मा ,डॉ प्रिया दुबे, डॉक्टर दीक्षा मिश्रा, श्रीमती अंजू सिंह ,श्री सुरेश कुमार गुप्ता ,श्री शिव चंद्र ,श्री विजय बहादुर सिंह ,श्री ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
2.9K views
Click