डीएम के न मिलने पर पीडी को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली। तहसील प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने आज फिर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इस प्रदर्शन में सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने शामिल होकर सदर तहसीलदार का भी विरोध किया। तहसील प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज बैसवारा अधिवक्ता एसो. का आंदोलन उग्र होता दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत लालगंज तहसील में अधिकारियों की अबैध वसूली व अन्य कई मांगोें को लेकर एक पखवारे से कामकाज बंद कर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। कलेक्ट्रट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलित अधिवक्ताओं से ज्ञापन परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने लिया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने अधिकारियों की भ्रष्ट कारजगुजारियों का उल्लेख किया हैै।
अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत किसानो व आमजनों से अबैध वसूली की जा रही है। बिना पैसे कोई कार्य नहीं हो रहा है। महामंत्री दलबहादुर सिंह ने कहा कि तीन फरवरी को डीएम से प्रतिनिधि मंडल मिला था और तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था लेकिन कोई कार्य न होने से नाराज अधिवक्ता फिर डीएम से मिल कर अपनी मांग रखने गये थे। मगर डीएम से न मिल पाने से निराश अधिवक्ताओं ने अपना ज्ञापन पीडी को दिया।
श्री सिंह ने कहा कि कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, तहसील में आंदोलन चलने से ग्रामीणों का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शेरबहादुर यादव, राजबली सिंह, शैलेश त्रिवेदी, केपी सिंह, डा विनय भदौरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायन श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, सर्वेश बहादुर सिंह, ओम यादव, सुरेश, सुंदर बाजपेई पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरेन्द्र मिश्र आदि कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
- संदीप कुमार फिजा