मौदहा हमीरपुर – कानपुर -बांदा रेलवे लाइन में चल रहे दोहरीकरण काम की प्रगति को देखते हुए रागौल और अकोना स्टेशन के बीच नांन-इंटरलांकिंग कार्य को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनों का एक या दो ट्रिप निरस्त किए जा रहे हैं।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के अधिकारी ने बताया की 19 जुलाई को ट्रेन संख्या 14109 चित्रकूट -कानपुर,14110 कानपुर- चित्रकूट, मानिकपुर -कानपुर मानिकपुर ट्रेन को एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त किया जा रहा है इसी प्रकार 19, 20 जुलाई को ट्रेन संख्या 64645 खजुराहो -कानपुर, 18, 19 जुलाई गाड़ी संख्या 64646 कानपुर- खजुराहो को 2-2 ट्रिप के लिए निरस्त किया गया है, इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14109 चित्रकूट कानपुर को 14-16 जुलाई को बांदा इचौली खंड के मध्य 50 मिनट के लिए नियंत्रित किया गया है।
एमड़ी प्रजापति रिपोर्ट