ई-रिक्शा चोरी का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही पुलिस

19

कस्बे में ई-रिक्शा और बाइक चोरी की घटनाएं आम, रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहे पीड़ित

लालगंज, रायबरेली। बाइक चोरी की घटनाओं के साथ-साथ लालगंज में ई-रिक्शा भी चोरी होने लगे हैं और ई रिक्शा चोरी की घटनाओं के पीड़ित लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं। लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।

ई रिक्शा के चोरी हो जाने की घटनाओं से जहां लोगों के सामने रोजी रोटी की दिक्कत खड़ी हो गई है। वही मुकदमा दर्ज न होने से बीमा कंपनी से पैसा मिल पाना भी मुश्किल है। ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं से पीड़ित उतरा गौरी निवासी मनोज कुमार पुत्र मंगल प्रसाद ने बताया कि उनका ई-रिक्शा चोरी चला गया है।

वहीं पूरे गरीब गांव के पुत्तू लाल कोरी का भी ई रिक्शा लालगंज बाजार से चोरी चला गया है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है ।हालांकि दोनों लोगों ने ऑनलाइन मामला पंजीकृत करा दिया है। लेकिन थाने में दर्ज कराने के लिए भटकने को मजबूर हैं।

  • संदीप कुमार फिजा
Click