उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

3139

31वीं उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में मोहम्मद मुकीम खान एडवोकेट/पत्रकार ने चालीस प्लस 40+ आयु वर्ग आठ सौ मीटर दौड़ में 2 मिनट 44 सेकेंड में पूरा कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले व ब्लाक मानधाता का नाम रौशन किया।

यह दो दिवसीय प्रतियोगिता कमेटी जनपद में हो रही है। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में उनके सथियों ने खुशी जताई है।इस मौके पर गिरीश चंद्र मौर्या, मोहम्मद समीम, दिलशाद, समून भाई, अवनीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

3.1K views
Click