उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की समस्त शाखाओं द्वारा एकमुश्त समाधान योजना लागू

31

प्रतापगढ़। जिला सहायक निबन्धक सहकारिता ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के शाखा प्रतापगढ़ के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा सूचित किया गया है कि उनकी बैंक द्वारा जिले में स्थित सभी शाखाओं-प्रतापगढ़, लालगंज अझारा, कुण्डा, रानीगंज व पट्टी द्वारा ‘‘एक मुश्त समाधान योजना’’ का संचालन किया जा रहा है जो आगामी 31 मार्च 2020 तक चलेगी इसमें शाखाओं द्वारा अपने बकायेदारों को एक मुश्त खाता बन्द करने पर ब्याज में आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है बकायेदार सदस्यों को तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया है। प्रथम श्रेणी 31.03.1997 तक लिये गये ऋण का मूलधन व समझौता धनराशि का 10 प्रतिशत ब्याज लेकर सम्पूर्ण ब्याज माफ होगा। द्वितीय श्रेणी-01.04.1997 से 31.03.2007 तक लिये गये ऋण पर मूलधन के बराबर ब्याज व समझौता धनराशि का 10 प्रतिशत ब्याज लेकर शेष धनराशि की छूट प्रदान की जायेगी। तृतीय श्रेण 01.04.2007 से 31.03.2012 तक लिये गये ऋण पर ब्याज में 35 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। बैंक प्रबन्धन द्वारा उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभी ऋण सदस्य तय समय सीमा के अन्दर अपना ऋण खाता बन्द करके बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ब्याज से छूट का लाभ उठाये।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Click