उपजिलाधकारी तिलोई ने क्षेत्र में किया भम्रण, मॉस्क लगाकर ही निकलने की लोगों से करी अपील

3532

तिलोई (अमेठी) । उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी ने आज सुबह से ही क्षेत्र के अधिकांश कस्बा चौराहा सेमरौता, अहोरवा भवानी, इन्हौना बाजारों का भ्रमण करते हुए लोगों को सख्त हिदायत देते हुये कहा की बिना जरूरत न निकले घरों से लोग बाहर, मास्क लगाना लोगों को है अनिवार्य, विक्रेताओं को सकेत देते हुए कहा की जो लोग मास्क लगाकर आये उन्ही लोगों को ही दुकानदार सामग्री उपलब्ध कराये। प्रवासी श्रमिकों के परिजन उनके आने की सूचना ग्राम निगरानी समिति को अवगत कराये जरूर करवाये और होम क्वारेंटीन का बेहतर ढंग से पालन करें। यही नही उपजिलाधकारी तिलोई ने कई चौराहो पर सख्त नसीहत देते हुए दुकानदारों का सोशल डिस्टेंसिंग का का मतलब विस्तार से समझाया। एसडीएम तिलोई व शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ कड़ाके के धूप मे लाकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। जनता ले अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रसाशन का सहयोग करें।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

3.5K views
Click