उप्र मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ बाँदा के अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ दिया प्रत्यावेदन

9
रिपोर्ट : सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— उ0प्र0 मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की बैठक में आज कलेक्ट्रेट कर्मचारियों एवं संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सविता ने प्रत्यावेदन आज संघ के महामंत्री को दिया है उन्होने कहा कि मैं 30 जून को अवकाश लेकर चिकित्सीय परीक्षण ले लिए नई दिल्ली गया था तथा संघ की बैठक 04 जुलाई को नियत थी तथा बैठक का एजेंडा कर्मचारियों की समस्याओं को जानने व सुनने के लिए रखी गई थी मेरी अनुपस्थित में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैठक कराने हेतु नामित किये गए थे ।

परन्तु सोशल मीडिया व दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से वायरल पत्र में 34 कर्मचारियों के हस्ताक्षर बनवाये गये थे व मेरे विरुद्ध बिना किसी साक्ष्य व सबूत के कई गम्भीर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । कुटरचित, मन गढ़त एवं विधि के विपरीत है । कुछ सदस्यों ने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते मेरे ऊपर अनर्गल आरोप लगाए और मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये ।

मेरे साथ निम्न कर्मचारियों द्वारा 4 जुलाई को प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव का घोर विरोध करते हुए उक्त पत्र में लिखे आरोपो का खण्डन करते है व बैठक बुलाकर उक्त अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करते हुए संघ की गरिमा धूमिल करने वाले सदस्यों के विरुद्ध कारवाही करने हेतु संघ के महामंत्री को कहा है ।

बैठक में संघ के पदाधिकारियों में महामंत्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता,अंजली सिंह, जागृति निगम,कैलाश चन्द्र, शशि कुमार,संजय श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, राखी सिंह, ओम शिव दीक्षित,बुशरा खानम,जय श्री,सुनील कुमार, संतोष कुमार, राम शरण साहू,सुभाष चन्द्र, ज्ञानेन्द्र दुबे, इंद्रजीत,कमेलश, दिनेश, ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, रमेश यादव, धीरज मिश्रा, अनुराग शुक्ला, कपिल कुमार, मूरत पाठक, शिव प्रताप, अरविन्द निगम, आदिल बिलाल, राज बहादुर, कुसुम यादव, संजय, वैभव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

Click