ऊंचाहार (रायबरेली)। रेलवे क्रॉसिंग से लखनऊ की ओर बने ओवरब्रिज के निकट स्थित ज्ञान बाबा पेट्रोल पंप से लेकर समर रोड लाइट तक की सर्विस रोड की बदहाल स्थिति को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि यह समस्या पिछले 7-8 वर्षों से बनी हुई है, लेकिन आज तक न शासन ने और न ही एनएचएआई ने इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि बारिश के समय सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। ओवरब्रिज की स्लोपिंग के कारण पूरा पानी दुकानों और घरों के अंदर घुस जाता है। दुकानदारों के घरों के बाथरूम, शौचालयों में तीन-तीन फीट पानी भर जाता है, जिसमें सिल्ट, मोरंग और बालू भी आ जाती है। गंदा और बदबूदार पानी कई-कई दिनों तक भरा रहता है जिससे व्यापारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि व्यापारियों की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब दुकान का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो गया है। स्टाफ की सैलरी तो दूर, खुद की मजदूरी और पेट्रोल तक का पैसा नहीं निकल पा रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सर्विस रोड और नाली निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि शुक्रवार को एसडीएम महोदय से मुलाकात हुई है, जिन्होंने एनएचएआई अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिला स्तर पर एनएचएआई अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर महामंत्री राजू सोनी, मोहम्मद असलम, हरिशंकर साहू, एजाज अहमद, संतोष मौर्य, राजू विश्वकर्मा, संदीप मौर्य, हिमाचल मौर्य, मनोज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट