एंटी भू-माफिया टीम ने पशुचर भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ढहवाया

102

पुलिस फोर्स की मौजूदगी, गरजी जेसीबी

तहसील प्रशासन की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

रायबरेली। महराजगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह के आदेश एवं तहसीलदार विनोद सिंह के निर्देश पर गठित एंटी भू-माफिया टीम ने पुलिस बल के साथ शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जयचन्दपुर मजरे बैंती गांव में पहुंचकर रोड़ किनारे स्थित गाटा संख्या 1827 पशुचर भूमि पर शिवबहादुर पुत्र शिवशंकर, मैकू पुत्र अंगनू, विश्राम पुत्र शिवशंकर निवासीगण जयचन्दपुर मजरे बैंती द्वारा किए गए अवैध निर्माण निर्माण को जेसीबी मशीन से ढहाकर पशुचर भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया है। इस मौके पर एंटी भू माफिया टीम से कानूनगो श्रीराम, हल्का लेखपाल रामसमुझ, उपनिरीक्षक महराज यादव,बैंती प्रधान जानकी शरण जायसवाल सहित पुलिस बल मौजूद रहा। विदित हो कि पूरे राजाराम मजरे देहली निवासी सुनील कुमार वर्मा पुत्र हनुमान प्रसाद वर्मा ने समाधान दिवस एवं तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पशुचर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने पशुचर भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए एंटी भू-माफिया टीम गठित करके पशुचर भूमि पर किए अवैध निर्माण को ढहवा दिया है। तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहाकि तहसील प्रशासन ने बगैर नाप कराए ही किए गए निर्माण को ढहवा दिया है। बगल में पशुचर भूमि पर कई लोगों का अवैध कब्जा एवं मकान खड़े हैं, जब निर्माण चल रहा था तब तहसील प्रशासन एवं लेखपाल कहां थे। अगर कार्रवाई होनी चाहिए तो निष्पक्ष रुप से सभी के ऊपर होनी चाहिए। कानूनगो श्रीराम ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर 3 लोगों का अवैध निर्माण गिरवाया गया है। बाकी लोगों के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज कराया गया था जिनके खिलाफ कार्यवाही चल रही है। हल्का लेखपाल रामसमुझ रावत ने बताया कि बैंती ग्राम पंचायत में 13 – 14 फरवरी 2020 को चारागाह की जमीन नाप कराकर सीमांकन तय किया जाएगा चारागाह के दायरे में आने वाली जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही विधिक कार्यवाई की जाएगी।

Angad Rahi

Click