ब्लॉक संसाधन केंद्र सुमेरपुर की ओर से 50 बच्चों ने किया रेल कोच फैक्ट्री का भ्रमण

2262

बच्चों ने कोच के सभी पार्ट व कोच कैसे बनते हैं बारीकी से समझा 

रायबरेली। राज्य परियोजना निदेशक (महानिदेशक स्कूल शिक्षा) विजय किरन आनन्द के आदेशानुसार एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी के निर्देशानुसार और ब्लॉक सुमेरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कान्त मिश्र के आदेश के अनुपालन में ब्लॉक संसाधन केंद्र सुमेरपुर की ओर से एक्सपोजर विजिट का आयोजन एआरपी लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के करीब 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उस क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 छात्र छात्राओं को भ्रमण हेतु मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री लालगंज रायबरेली ले जाया गया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शीट मेटल शॉप से होते हुए कोच के चारों भाग अंडर फ्रेम, साइड वॉल, एण्ड वॉल, रूफ जहाँ तैयार होते हैं का भ्रमण किया।

इसके बाद तैयार कोच को असेम्बली में भेजा जाता हैं। जहाँ पर कोच के चारों पार्ट अंडर फ्रेम, साइड वॉल, एण्ड वॉल, रूफ आदि को बेल्ड कर कोच तैयार किया जाता है। तैयार कोच को पेंट शॉप में भेजा जाता है इसके पश्चात् कोच को फर्नीशिंग शॉप में भेजकर कोच की टेस्टिंग की जाती है।

टेस्टिंग के दौरान कोच में जो कमी पायी जाती है उसका निदान किया जाता है। सभी बच्चों ने कोच के सभी भाग व कोच कैसे बनते हैं इसको बारीकी से समझा व अध्ययन किया। विजिट का आयोजन विज्ञान विषय के एआरपी लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अन्वेषण के अवसर उपलब्ध करवाना ताकि वैज्ञानिक सोच, अन्वेषण प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया जा सके तथा प्रत्येक विद्यार्थी में वैज्ञानिक व्यवहार एवं वैज्ञानिक संस्कृति का उद्भव करना, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक विद्या से सोचने, अविष्कार करने, प्रयोग कर सीखने की विधि को विकसित करना है। 

इस मौके पर विज्ञान विषय के एआरपी लोकेश मिश्रा, गणित विषय के एआरपी आशेंद्र सिंह एआरपी रवि शंकर पांडेय एवम् शिक्षकों में अनामिका सिंह, प्राप्ति अवस्थी, डी0 डी0 पाण्डेय, अनिल शुक्ला, दीप नारायण श्रीवास्तव महादेव वर्मा समेत आदि मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
2.3K views
Click