एक करोड़ सदस्य बनाएगी अपना दल एस- प्रमोद सिंह

2792

अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा दक्षिणी जोन प्रभारी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा अपना दल यस‌‍ श्री प्रमोद सिंह ने उक्त बातें क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया श्री प्रमोद सिंह ने बताया कि विशाल सदस्यता कैंप का आयोजन दिनांक 12 /09/ 2022 को दोपहर 12:00 बजे स्थान सी, गेस्ट हाउस हैदरगंज में रखा गया है।

मुख्य अतिथि श्री केके पटेल जी मंडल प्रभारी अयोध्या एवं विशिष्ट अतिथि श्री के.ड़ी .वर्मा जी जिला अध्यक्ष अयोध्या एवं सम्मानित पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार क्षेत्र के बरावं चरावां ककराही कोरोराघवपुर बेनी गद्दोपुर जाना बाजार हैदरगंज एवं क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संपर्क कर अपने शुभचिंतकों एवं जनता से संपर्क कर कार्यकर्ता सदस्यता कैंप में पहुंचने की अपील की

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

2.8K views
Click