एक दूजे के हुए अंजली मौर्य व इं योगेश मौर्य, उपमुख्यमंत्री सहित परिजनों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद

1893

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे है योगेश मौर्य

सुरक्षा व्यवस्था के थे कड़े इंतजाम,कोविड 19 के नियम को देखते हुए विवाह हुआ सम्पन्न

रायबरेली
चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी कि परिंदा भी पर न मार सके चारों तरफ खाकी का साया यह सब नजारा था जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पिछवारा चौराहा का गौरतलब है कि उक्त गांव निवासी हरिशंकर मौर्य की बेटी अंजलि मौर्या की शादी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे इंजीनियर योगेश मौर्य के साथ तय हुई थी जिन की बारात 21 मई को आनी थी इसी को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे थे बारात शुक्रवार शाम लगभग 7:00 बजे कौशांबी से आई जबकि डिप्टी सीएम दोपहर लगभग 3:00 बजे ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे इससे पूर्व पहुंची बारात का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया द्वारचार पर मंगल गीत गाए गए पूरे रस्मो रिवाज के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू किया गया वही सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम थे

विवाह मंडप से जनवासे की ओर जाने वाले मार्ग को बैरिकेडिंग किया गया था वही समान्य लोगों का प्रवेश पूरी तरीके से वर्जित रहा कार्यक्रम स्थल को चारों ओर से पंडाल बना कर घेरा गया था लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम के अधिकारी कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मजदूरों को लेकर गांव में सड़क किनारे बारिश से हुए कीचड़ में गिट्टी डालकर सड़कों की भराई करते नजर आए व गांव की साफ सफाई के लिए कर्मचारी लगे रहे स्वास्थ विभाग की टीम ने भी गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया विवाह पूरे रस्मों रिवाजों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न हुआ उपमुख्यमंत्री भी सामान्य व्यक्ति की तरह कार्यक्रम में द्वारचार के दौरान जमीन पर बैठे हुए नजर आए वही बारात में लगभग 45 से 50 लोग आए थे सुबह लगभग 9:00 बजे योगेश मौर्य दुल्हन अंजलि मौर्या को लेकर बारातियों संग कौशांबी के लिए रवाना हुए इससे पूर्व शुक्रवार दोपहर को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व उनके पुत्र उत्कृष्ट मौर्य भी कार्यक्रम में पहुंचे लगभग आधे घंटे तक कार्यक्रम में रुके इसके बाद वहां से रवाना हो गए।

Anuj Maurya

Click